रुद्रपुर, फरवरी 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून के तहत वसीयत एवं विवाह पंजीकरण के कार्यों से अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों को अलग किए जाने के विरोध में सोमवार को उप निबंधक कार्यालय में वकीलों, दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेताओं का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव फोगाट ने कहा कि सरकार द्वारा नये कानून लाकर वकीलों व दस्तावेज लेखकों को बेरोजगार किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही वकीलों व लेखकों का पोर्टल नहीं बनाती है तो पूरे प्रदेश के वकीलों व दस्तावेज लेखकों को साथ लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह, विकास तिवारी, अजय यादव, मोनू चैधरी, कुनाल, ...