कुशीनगर, नवम्बर 23 -- कुशीनगर। नई संपत्ति मूल्यांकन दर सूची (सर्किल रेट) जारी होने के बाद शनिवार को तमकुहीराज उपनिबंधक कार्यालय में भी इसे लागू कर दिया गया। तमकुहीराज के सब रजिस्ट्रार ने नई संपति मूल्यांकन सूची संबंधित दस्तावेज लेखकों एवं अधिवक्ताओं को देकर नई प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। अनुमान के मुताबिक नई मूल्यांकन सूची लागू हो जाने से भूमि की रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं पर 30 प्रतिशत तक आर्थिक बोझ पड़ेगा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शनिवार से उपनिबंधन कार्यालय तमकुहीराज क्षेत्र से जुड़े 376 राजस्व ग्राम पंचायतों की सभी अचल संपत्तियों की नई मूल्यांकन दरें लागू कर दी गई हैं। यह आदेश स्टाम्प एवं संपत्ति मूल्यांकन नियमावली-1997 तथा 2013 और 2015 के संशोधनों के आधार पर जारी किया गया है। डीएम के निर्देश पर अब केवल नई म...