मऊ, फरवरी 15 -- घोसी। तहसील में अधिवक्ताओं और तहसीलदार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच शुक्रवार को दोनों पक्षों के मध्य बैठक हुई। जिसमें तहसीलदार के रवैये को लेकर प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच वार्ता हुई। बैठक में चार फरवरी को आदेश में ली गई फाइलों को वापस करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बिना साक्ष्य, बहस सुने कोई फाइल आदेश में नहीं भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आपत्तिकर्ता को अपना पक्ष रखने के लिए भरपूर अवसर दिये जाने की बात कही गई। वार्ता के दौरान एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, सदर तहसीलदार उमेश सिंह, घोसी तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पालीवाल, महामंत्री रितेश सिंह, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र, महामंत्री राजेश सोनकर, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका दत्त पाण्डेय...