रुद्रपुर, फरवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा बाईपास स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में गुरुवार को अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेताओं ने समान नागरिक संहिता नियमावली 2025 (यूसीसी) के नियमों का विरोध कर कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने उप निबंधक के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इन्हें तत्काल वापस लेने और उनका पोर्टल बनाने की मांग की है। गुरुवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय परिसर में अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना था कि यूसीसी लागू करके प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों को वसीयतनामा और विवाह पंजीकरण के कार्यों से अलग कर दिया गया है। कहा कि सरकार पेपरलेस के नाम पर रजिस्ट्री संबंधित कार्यों से भी उन्हें जल्द बाहर करने की तैयारी कर रही है। इससे रोजी रोटी का संकट उत्प...