गिरडीह, अक्टूबर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया में बुधवार दोपहर एक अधिवक्ता, उनकी पत्नी एवं उनके बेटे के साथ मारपीट की गई है। मारपीट में अधिवक्ता 50 वर्षीय रमेश कुमार तिवारी के दो दांत टूट गए हैं। इतना ही नहीं आरोपियों ने अधिवक्ता का मोबाइल छिन कर उसे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में घायल अधिवक्ता रमेश की लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में अधिवक्ता रमेश ने कहा है कि मेरे ही मोहल्ले के गौरव डे, उज्जवल डे एवं समीर डे समेत 7-8 अन्य अज्ञात अचानक आये और उनकी पत्नी तथा बेटा को भीम स्वर्णकार के घर के पास मारपीट करने लगे। जब हो-हल्ला सुनकर वे बचाने के लिए दौड़े तो गौरव डे ने उनके मुंह पर हमला कर दिया जिससे उनके दो दांत टूट गए। इसके...