लखनऊ, मई 25 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप लखनऊ, संवाददाता रेजीडेंसी के पास शनिवार देर रात अधिवक्ताओं के बीच करीब छह राउंड फायरिंग हुई थी। दोनों ही पक्ष की तरफ से वजीरगंज कोतवाली में जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। चैम्बर की तरफ जाते वक्त किया हमला मड़ियांव निवासी तरुण सिंह के मुताबिक शनिवार रात साथी अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह रेजीडेंसी के पास बने एक चैम्बर में थे। बाथरूम से वापस आते वक्त साकिब ने साथियों संग घेर कर हमला कर दिया। जिसमें अम्बिका सिंह को गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुन कर तरुण सिंह व अन्य लोग चैम्बर से बाहर आए। डब्बू को घायल पड़ा देख इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। तरुण सिंह ने ही वजीरगंज कोतवाली में शाकिब, प्रतीक पहाड़ी व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जुए की मुखबरी करने के शक ...