जमशेदपुर, मई 9 -- जमशेदपुर। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 44वीं पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज प्रतियोगिता के नौवें राउंड के मुकाबले गुरुवार को खेले गए। इस राउंड के बाद अधिराज मित्रा ने पूरे नौ अंकों के साथ प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बरकरार रखी है।नाविका जायसवाल आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, अनुज प्रकाश और निकुंज क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। मयन झा और अरिजीत घोष ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवें और छठे स्थान पर जगह बनाई। इससे पूर्व नौवें राउंड का उद्घाटन टाटा स्टील खेल विभाग के सीनियर मैनेजर संजय मिश्रा, जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी और पूरबी घोष ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जयंत भुइंया, चंदन कुमार प्रसाद, चीरंजी लाल और अनूप कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...