गाज़ियाबाद, मई 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता।जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मैच में डीएस क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से नेहरू युवा केंद्र को हराया। अधिराज को घातक गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में सोमवार से क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।इसमें पहला मुकाबला नेहरू युवा केंद्र और डीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। नेहरू युवा केंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 184 रन बनाए। चमन सैनी ने सबसे ज्यादा 51 रन, दक्ष ने 31 रन और अंकित ने 25 रन की पारी खेली। अधिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट झटके। हर्ष को दो विकेट और उत्कर्ष को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में खेलने उतरी डीएस क्र...