प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में बुधवार को कार्यवाहक अध्यक्ष रामसुचित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष ने अधियाचन पोर्टल का काम जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया। आयोग का प्रयास है कि नवंबर में पोर्टल चालू हो जाए और दिसंबर में अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती का विज्ञापन जारी कर दें। पोर्टल के संबंध में आयोग और एनआईसी के अधिकारी लगातार संपर्क में बने हुए हैं। बैठक में सचिव मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रभाकर सिंह व राहुल पांडेय ने बुधवार को कार्यवाहक अध्यक्ष से मुलाकात की। अनिल सिंह ने कहा कि लाखों नौजवानों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। लिहाजा सरकार तत्काल कार्यव...