गोपालगंज, नवम्बर 23 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, जिससे किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पैक्स प्रबंधकों और अध्यक्षों को धान खरीद से संबंधित आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर अभी तक खरीद की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को पहले ही काफी नुकसान पहुंचाया था। कई किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी, ऐसे में अधिप्राप्ति में देरी उनकी परेशानी और बढ़ा रही है। सरकार की ओर से किसानों से धान खरीदने के लिए 2369 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। लेकिन ,बारिश के दौरान धान की बालियां भींगने से दाने खराब होने लगे हैं। खराब होने के डर से किसान अधिप्राप्ति का ...