हजारीबाग, दिसम्बर 3 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । समाहरणालय हजारीबाग के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व अभिलेख, भूमिधारण, किरायेदारी अधिकार व वन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित एक कार्यशाला हुई। कार्यशाला में सीएनटी अधिनियम, 1908 की धारा 46 एवं 49 के अंतर्गत भूमिहस्तांतरण प्रतिबंध, अवैध रूपांतरण, पुश्तैनी भूमि संरक्षण एवं परंपरागत अधिकारों के हनन से संबंधित मामलों की स्थिति प्रस्तुत की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बीएलआर अधिनियम, 1950 की धारा 4(एच) के तहत अवैध कब्जा, अनधिकार, जमाबंदी, रद्दीकरण एवं पुनर्वितरण से जुड़े प्रकरणों की अद्यतन स्थिति साझा की गई। झारखंड भवन निर्माण अधिनियम (जेबीसीए), वन ...