भभुआ, जुलाई 5 -- रैयतों को आर्थिक क्षति व निर्माण में बाधा नहीं होने को ले दिया निर्देश भारत माला परियोजना से एक्सप्रेस-वे का जिले में होना है निर्माण कार्य (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत माला परियोजना के तहत बननेवाले एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित भूमि पर धान की फसल नहीं लगाने का जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है। प्रशासन ने यह निर्देश इसलिए जारी किया है, ताकि फसल लगाने से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न न हो और किसानों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके। हालांकि जिला प्रशासन ने जमीन का मुआवजा वितरण करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ रैयतों द्वारा उन भू-खंडों पर धान की रोपनी की तैयारी की जा रही है, जिन्हें पहले ही भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा चुकी है। ऐसी भूमि पर नि...