भभुआ, जनवरी 29 -- एनएच 219 के निर्माण के लिए भभुआ व चांद अंचल के 13 मौजा में लगेगा कैंप अगर रैयत के कागजात में कोई त्रुटि होगी तो शिविर में किया जाएगा दूर (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ 219 के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भभुआ व चांद अंचल के 13 मौजा का मुआवजा भुगतान के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाया जाएगा। भभुआ अंचल के बबुरा और सिकठी मोजे में 30 जनवरी को पंचायत भवन सिकठी में कैंप का आयोजन किया गया है, जबकि अन्य मौजा में कार्यक्रम के अनुसार शिविर लगाया जाएगा। जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में सभी 13 मौजा के भू-धारी जिनकी जमीन एनएच 219 परियोजना के अंतर्गत अधिकृत करने का प्रस्ताव है, उन्हें आवश्यक भूमि अभिलेख तथा अन्य आवश्यक कागजात लेकर शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया ...