भभुआ, नवम्बर 21 -- रामपुर में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है जमीन दो माह पहले कागजात जमा करनेवाले किसान मांग रहे हैं मुआवजा (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भारत माला परियोजना से एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं देने से किसानों में असंतोष देखा जा रहा है। किसानों ने बताया कि जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है, उनमें से अधिकांश किसानों ने मुआवजा पाने के लिए भू-अर्जन कार्यालय में दो माह पूर्व जमीन संबंधी कागजात जमा कर दिया है। इसके बाद भी विभागीय पदाधिकारी द्वारा किसानों को मुआवजा देने में देर की जा रही है। इससे उनकी चिंताएं बढ़ रही है। किसानों अनिल सिंह व अरविंद सिंह का कहना है कि अगर पैसा समय से हमलोगों को मिल जाता तो उससे कोई स्वरोजगार या अन्य कोई काम करते। सरकार के खाते में जमा है तो हमलोग...