औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- उत्तर कोयल नहर और गुलाब बिगहा जलाशय परियोजना के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमि से जुड़ी कागजी प्रक्रिया तेज हो गई है। सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि किसानों को भूमि अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान से संबंधित सभी दस्तावेज 27 और 28 नवंबर को अंचल कार्यालय रफीगंज में जमा करना है। उन्होंने कहा कि ओडियाचक, लोहरा, जकरिया, अहमदपुर, हाजीपुर, करमा मसूद और चौबड़ा गांव के रैयत निर्धारित तिथि पर पहुंचकर एलपीसी सहित सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराएं ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। सीओ ने बताया कि उत्तर कोयल परियोजना का काम जारी है और कागजात प्राप्त होते ही किसानों के एलसी निर्गत कर दिए जाएंगे। इसके बाद अधिग्रहित भूमि का मुआवजा जल्द किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...