सहरसा, अप्रैल 19 -- कहरा, एक संवाददाता । भारत माला परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क के लिए किए गए अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा को लेकर शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादे भुमालिकों ने बनगांव चौक से सटे दक्षिण कार्यस्थल पर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा विरोध प्रकट किया । प्रमोद कुमार झा सहित अन्य इन भूमालिकों के अनुसार पूर्व में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशि 42 285 रुपए प्रति डिसमल के भाव से दिया गया था। अब जबकि बनगांव को नगर पंचायत के रूप मे अपग्रेड किए जाने के बाद सभी जमीन का सरकारी रेट ज्यादे कर दिया गया है। इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा नगर पंचायत के काफी कीमती जमीन का पुनः रीक्षित भाव मात्र 22 886 रुपए प्रति डिसमिल के भाव से हम लोगों को पंचाट ( नोटिस ) दिया गया है। इसके बिरुद्ध मे हम लोगों ने अंचल, भुअर्जन कार्या...