भभुआ, जुलाई 19 -- जिला प्रशासन की अपील व आयुक्त की बात को भी नहीं माने रामपुर, एक संवाददाता। केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण भारत माला परियोजना के तहत बननेवाले एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित जमीन पर भी किसानों ने धान की रोपनी कर दी। जबकि जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने किसानों से अपील की थी कि अधिग्रहित भूमि में धान की रोपनी नहीं करें। इससे निर्माण कार्य में बाधा आएगी और फसल को क्षति पहुंच सकती है। आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी किसानों से अधिग्रहित भूमि में खेती नहीं करने की बात कही थी। लेकिन, किसान नहीं माने। पिछले दिनों डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान किसानों से सीधा संवाद कर अधिग्रहित भूमि में धान की रोपनी नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अपील की अदनेखी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। किसानों का कहना है कि ज...