रामगढ़, मई 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की केदला उत्खनन परियोजना क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को परियोजना पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा है। पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि केदला परियोजना क्षेत्र अंतर्गत जीरावर धौड़ा और महुआ दौड़ा के सीएचपी के आसपास अवैध भवनों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सीसीएल प्रबंधन की मिली भगत से मुफ्त में बिजली भी मुहैया कराई जा रही है। इससे सीसीएल को आर्थिक क्षति हो रही है। 2023 से 2025 के बीच टाटा स्टील बेस्ट बोकारो डिवीजन से विस्थापित हुए लोग सीसीएल की अधिग्रहीत जमीन पर अवैध भवनों का निर्माण कर रहे हैं एवं सीसीएल के क्वार्टरों पर भी अवैध कब्जा करवाया गया है। वहीं इन सभी लोगों को मुफ्त में कंपनी की तरफ से पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इनके...