सहरसा, मई 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-327 ई का निर्माण कार्य जारी है। इस परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन का भी भू स्वामियों को जिला भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। अधिग्रहित जमीन में फर्जीवाड़ा होने की प्रबल संभावना बनी है। जानकारी अनुसार कुछ लोग फर्जीवाड़ा तहत सिलिंग की जमीन को अपना बताकर मुआवजा लेने के फिराक में है। जानकारी अनुसार एनएच-327 ई तहत पटोरी मौजा में जमीन अधिग्रहित की गई है। जिस अधिग्रहित जमीन का बड़ा हिस्सा वर्षों से सिलिंग तहत है। जानकार लोगों के अनुसार वर्तमान में कुछ लोगों के द्वारा सिलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा है और साक्ष्य को छुपा कर अधिकारियों को अंधेरे में रख कर अपने रिश्तेदारों का प्रभाव बता कर सिलिंग में घोषित भूमि को अपना बता कर मुआवजा उठाने का प्रयास किया...