गाजीपुर, फरवरी 5 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर से सादात होते हुए मरदह तक जाने वाली 124 डी सड़क निर्माण के संबंध में बुधवार को सीआरओ आयुष चौधरी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड कनेरी गांव में पहुंचे। इस दौरान चौपाल लगाकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ किसानों को छोड़कर शेष किसान मुआवजा लेने को तैयार नहीं हुए। आमजन की की मांग पर 124 डी सड़क का निर्माण कार्य कुछ माह पहले शुरू हुआ। सड़क में पड़ने वाले किसानों का जमीन अधिग्रहण कर उन्हें मुआवजा दिया गया। कनेरी, परसनीकला, परसनीखुर्द, पहाई, उपदी, महमूदपुर अतिकुल्ला आदि गांव के कुछ किसानों का कहना है कि मुआवजा मूल्य काफी कम है, हमें इस मूल्य दर पर मुआवजा नहीं लेना। करीब 200 ऐसी फाइलें हैं, जिसका मुआवजा संबंधित किसानों ने नहीं लिया है। इस मामले के निस्तारण के लिए ड...