गोरखपुर, जनवरी 8 -- सहजनवा/ जैतपुर, हिंदुस्तान संवाद। भूमि अधिग्रहण मामले में गीडा प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के रावतपार उर्फ सरैया, झुगिया, ककना और बड़गहन गांव के किसानों ने गीडा सीईओ अनुज मलिक को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी भूमि को अधिग्रहण से बाहर रखने की मांगी की। इस पर सीईओ ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि गांव में बची हुई जमीन कृषि योग्य है। स्कूल व मकान भूमि पर बने है। जब किसान भूमि नहीं देने का शपथ पत्र दे चुके हैं। उसके बावजूद गीडा प्रशासन मनमानी कर रहा है। अधिसूचना जारी की जा रही है। गीडा प्रशासन भूमि अधिग्रहण को लेकर जो भी अधिसूचना जारी किया, उसको किसानों ने मना कर दिया है। तीन वर्षों से भूमि के क्रय विक्रय पर रोक लगने के कारण किसान परेशान हैं। शादी- विवाह, इलाज आदि के ल...