मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता जमीन अधिग्रहण के पेच में उत्तर बिहार की तीन प्रमुख रेल परियोजनाएं फंस गई हैं। इसपर अपर मुख्य सचिव ने चिंता जताई है। उन्होंने तीनों प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को तुरंत पहल करने का निर्देश दिया है। इन परियोजनाओं में सीतामढ़ी-शिवहर नई रेललाइन, छपरा मुजफ्फरपुर नई रेललाइन और हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन शामिल है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि तीनों प्रोजेक्ट उत्तर बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन केंद्रीय समीक्षा में बताया गया है कि इनकी गति बेहद धीमी है। दरअसल, अपर मुख्य सचिव ने पिछले सप्ताह उत्तर बिहार की इन रेल परियोजनाओं के भूमि संबंधी मामलों की समीक्षा की। इसमें अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि सीतामढ़ी-शिवहर नई रेललाइन के लिए शिवहर और सीता...