मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पताही हवाई अड्डा को लेकर जारी ऊहापोह की स्थिति खत्म हो गई हैं। अब इसके लिए अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि एयरपोर्ट अॅथोरिटी के पास अभी जितनी जमीन है, उसी के विकास की योजना बनायी गई है। अलग से जमीन अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंत्रीपरिषद की मंजूरी के बाद एयरपोर्ट अॅथोरिटी की टीम पताही हवाई अड्डे के ओएलएस (ऑब्सटेकल्स लिमिटेशन सर्वे) के लिए पहुंच गई है। जल्द से जल्द हवाई अड्डा को व्यवस्थित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पताही एयरपोर्ट पर फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के साथ ही कॉमर्शियल विमान सेवा पर काम किया जा रहा है। पताही हवाई अड्डे के ओएलएस के लिए मंगलवार को टीम तो पूर्व निर्धारित समय पर पहुंच गई, लेकिन स्थानीय अधिकारियों को...