बोकारो, फरवरी 18 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बन रहे एन एच 320 बांध डीह( बोकारो) से रांची के सिकीदिरी तक का सड़क निर्माण कार्य चरगी में अधर में लटक गया है। चरगी में सड़क निर्माण बाधित होने के कारण पिछले कई महीने से सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। कहां फंसा है पेंच: इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार चरगी के जिस स्थान पर सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। वह जमीन और उसमें निर्मित मकान चरगी गांव निवासी बिराजी देवी का है लेकिन निर्मित मकान का मुआवजा राशि नही दिए जाने के कारण गृह स्वामी ने सड़क निर्माण पर रोक लगा रखी है जिसके कारण फोर लेन सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। इस संबंध में बिराजी देवी ने बताया कि चरगी मौजा के खाता संख्या 23, प्लॉट संख्या 337 और इसकी कुल रकवा 10 डिसमिल जमीन है जिसका अधिग्रहण एन एच ए ...