गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के मानबेला, पोखरभिण्डा, करीमनगर, फतेहपुर, मिर्जापुर सहित कई मौजों की भूमि के कथित मनमाने अधिग्रहण के विरोध में कांग्रेसियों ने किसानों के साथ जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। महानगर कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के तत्वावधान में महानगर महासचिव अभिमन्यु विश्वकर्मा, अभय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मानबेला, पोखरभिण्डा, करीमनगर, फतेहपुर, मिर्जापुर आदि मौजों के काश्तकारों ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण में पहुंचे। अभिमन्यु विश्वकर्मा और अभय सिंह ने कहा कि जीडीए ने काश्तकारों के साथ बदले की भावना से कार्रवाई कर रहा है। काश्तकार नगर निगम को गृहकर व जलकर का नियमित भुगतान कर रहे हैं, उसके बावजूद प्राधिकरण जबरन अधिग्रहण कर रहा है। मानबेला के पार्षद बरकत अली और वार्ड अध्यक्ष मोहम्...