बक्सर, जुलाई 17 -- चौसा, एक संवाददाता। बक्सर से चौसा होते हुए मोहनिया तक बनाये जाने राष्ट्रीय राजमार्ग 319 ए के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन पर अब बहुत जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के द्वारा अधिगृहीत की जाने वाली जमीन के रैयतों को नोटिस भेज दिया गया है। सीओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि एन एच-319 ए का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के सभी रैयतों को नोटिस भेज कर तामिला करा दिया गया है। बताया कि जिन रैयतों को नोटिस भेजी गई है, उनको खेती-बाड़ी करने पर रोक लगा दी गई है। वे धान और अन्य फसल की खेती नहीं करेंगे। अब इस अधिग्रहित जमीन पर सड़क का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...