नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स के शेयर ने सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त जारी रखी और एक नया 52-सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया। यह उछाल कंपनी द्वारा एंटोलिन ग्रुप के भारतीय बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा के बाद आया है। इस छोटे शेयर ने बीएसई पर 5.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,999.00 रुपये प्रति शेयर का नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बहुत अच्छा रही। 8 दिसंबर को लगभग 7 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसका एक महीने का औसत कारोबार केवल 2 लाख शेयर है। पिछले तीन सत्रों में इस शेयर ने 14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।अधिग्रहण की बड़ी घोषणा श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स ने 5 दिसंबर को एंटोलिन लाइटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रुपो एंटोलिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्रुपो एंटोलिन चाकन प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत ...