लोहरदगा, फरवरी 11 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू से उदयपुरा फोर लेन सड़क निर्माण में अधिगृहित भूमि के खाता संख्या 324, प्लाट नंबर 2035 के मुआवजा प्राप्त करने के लिए कुडू निवासी निकी देवी पति स्व भरत साहु द्वारा प्राप्त आवेदन और भू-अर्जन अधिकारी के आदेश के आलोक में उपरोक्त खाता प्लाट के रैयतों के साथ मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड प्रमुख, मुखिया के अलावा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए। ग्रामसभा के दौरान दोनों पक्ष की बातें सुनने और उनके द्वारा दस्तावेज पूर्ण रूप से जमा नहीं किये जाने के कारण ग्राम सभा किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। सीओ ने बताया कि ग्राम सभा मे रैयतों द्वारा दी गयी, सभी जानकारी और एक पक्ष द्वारा दस्तावेज़ समर्पित करने के लिए...