बांका, जुलाई 26 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे अनुदानित बीज में दुकानदार द्वारा अधिक क़ीमत लेने की सूचना क़े आलोक में शुक्रवार को धोरैया क़े प्रभारी बीएओ अरविंद कुमार क़े द्वारा बीज भण्डार का जांच किया गया। निरीक्षण करने पहुंचे बीएओ ने बताया की बीज भण्डार पर किसानों को वितरण किये जा रहे बीज लेने क़े लिए दर्जनों किसान दुकान में मौजूद थे। लेकिन किसी भी किसान क़े द्वारा अधिक क़ीमत लिए जाने की शिकायत नहीं की गयी। साथ ही किसान द्वारा किये गए आवेदन क़े आलोक में निर्धारित मात्रा क़े साथ ही बीज उपलब्ध कराया जा रहा था। मालुम हो की बुधवार को किसानों क़े बीच अनुदानित दर पर किये जा रहे बीज वितरण क़े दौरान दुकानदार द्वारा अधिक क़ीमत लिए जाने व किसान क़े साथ बेहतर व्यवहार नहीं किये जाने की शिकायत मिली थी। जिसके आलोक में शुक्रवार को द...