रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में दो कर्मचारियों पर गाज गिरी। अधिक हाउस टैक्स वसूलने की शिकायत पर मेयर विकास शर्मा ने कर निरीक्षक को पद से हटा दिया। वहीं पार्षद से अभद्रता की शिकायत पर एक महिला कर्मचारी को भी हटाया। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 18 के पार्षद ने बैठक में शिकायत की कि कर निरीक्षक ने हाउस टैक्स में मनमाने ढंग से अधिक कर वसूला है। शिकायत पर मेयर शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कर निरीक्षक सुरेश जोशी को उनके पद से हटा दिया। इसके अलावा पार्षद के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक महिला कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मेयर ने तुरंत जांच कराई और प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जन्म-मृत्यु पटल की कर्मचारी शाहीन मलिक को विभाग से हटाया, जबकि एसआई कुलदीप और वाहन प्रभारी गौतम का एक म...