बक्सर, अगस्त 29 -- तैयारी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए सहयोग करने की अपील की फोटो संख्या- 21, कैप्सन- शुक्रवार को न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक करते जिला जज हर्षित सिंह। बक्सर, विधि संवाददाता। 01 जुलाई से 30 सितंबर तक मेडिएशन फॉर द नेशन कार्यक्रम के सफल आयोजन, विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली, नालसा द्वारा निर्देशित आशा योजना और ट्रांसजेंडर के उत्थान के लिए चलाई जा रही सितारा योजना के सफल कार्यान्वन को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह द्वारा बैठक की गई। जिसमें इन योजनाओ के सफल कार्यान्वयन को लेकर उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और पैनल अधिवक्ता को दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल ने ...