लोहरदगा, मई 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत का वर्चुअल शुभारंभ और राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर की तैयारी को लेकर लोहरदगा पीडीजे कार्यालय कक्ष में गुरूवार को अधिकारियों की बैठक हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन की बात कही गई। वहीं राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा वितरण किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी ली गई। जिसके बाद सभी न्यायिक पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सदर प्रखण्ड परिसर स्थित न्यू नगर भवन का निरीक्षण किया। वहीं डालसा सचिव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर है। जिसे लेकर न्यायिक पदाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और पीएलवी के साथ बैठक की जा र...