दुमका, अगस्त 2 -- दुमका। डीसी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई। डीसी ने श्रम अधीक्षक, दुमका को निर्देशित किया कि जिले के अधिक से अधिक श्रमिकों का निबंधन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। साथ ही श्रमिक निबंधन से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने हेतु रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर-बैनर लगाने के निर्देश भी दिए गए। नियोजन पदाधिकारी को रोजगार भर्ती शिविरों का नियमित आयोजन करने का निर्देश दिया गया, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। तकनीकी संस्थानों की बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन के संदर्भ में उपायुक्त ने आईटीआई शिकारीपाड़ा में डीप बोरिंग तथा आईटीआई जरमुंडी मे...