जहानाबाद, जून 14 -- आयोग की मीडिया एवं स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक जहानाबाद ,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में शनिवार को एक वर्चुअल बैठक का आयोजन कर जिले के अधिकारियों को कई जरूरी व महत्वपूर्ण हिदायतें दी गई। डीपीआरओ शिल्पी आनंद ने बताया कि बैठक में आयोग के सचिव संतोष कुमार तथा मीडिया प्रभाग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के मीडिया नोडल पदाधिकारी एवं स्वीप नोडल पदाधिकारियों से संवाद कर कई जरूरी जानकारियों से अवगत कराते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। वर्चुअल मीटिंग में एडीएम ब्रजेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को ले मतदाता जागरूकता अभियानों को और अधिक सशक्त, समावेशी एवं प्रभावी बनाना रहा। इ...