बगहा, दिसम्बर 11 -- बगहा, हमारे संवाददाता। अधिक से अधिक पक्षकारों तक लोक अदालत की सूचना पहुंचे और वे इसको लेकर जागरुक हो, यहीं लोक अदालत की सार्थकता है। इसके लिए कोर्ट, बेंच सहित सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रजेश कुमार कुमार ने कही। वे न्यायिक अधिकारियों, कर्मियों व बैंक कर्मियो को संबोधित कर रहे थे। गुरुवार की सुबह व्यवहार न्यायालय परिसर से लोक अदालत को लेकर लोगो को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को रवाना किया गया। शुक्रवार की सुबह लोक अदालत के बारे में लोगो के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुमार के साथ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रविरंजन, जिला एवं अपर सत्र न्...