गढ़वा, मई 4 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सभी 11पंचायतों में विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को विकासात्मक मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों की अध्यक्षता संबंधित पंचायतों के मुखियाओं ने की। बैठक का उद्देश्य अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करना और लंबित योजनाओं को गति प्रदान करना था। बैठक में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप योजना सहित अन्य निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही इन योजनाओं के शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 के अंतर्गत तीसरा किश्त ले चुके लाभुकों को निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया।। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति, एफटीओ पेंडिंग और पीएम जनमन योजना की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की गई। जन वितरण प्रणाली के त...