मऊ, फरवरी 14 -- मऊ। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में गुरुवार को दीवानी न्यायालय में प्री-ट्रायल बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया। जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामलों का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें। ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जा सके। अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अशोक कुमार ने आमजन से अपील किया कि 05 मार्च से 07 मार्च तक लद्यु आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा। वहीं 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित वादों का निस्तारण कराक...