सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। डीएम ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को मतदाता सूची के अद्यतीकरण के क्रम में अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल किए जाने का निर्देश दिया है। शुक्रवार दो मई से ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। वहीं अब प्रत्येक महीने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। इसके अलावा सभी ईआरओ एवं एईआरओ के साथ बैठक होगी। मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए चलेगी अभियान : 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को निर्वाचन सूची में शामिल करने के लिए बूथ स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। बूथ स्तर पर अवेयरनेस ग्रुप भी तैयार की जा रही है। जिससे मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। मतदान प्रतिशत बढ़...