बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच, संवाददाता।। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी कलेक्ट्रेट सभागार में फैमिली आईडी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे विभाग जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या अधिक हो उन विभागों के साथ साप्ताहिक अलग से बैठक कर प्रेरित करे कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपना फैमिली आईडी बनवाएं। एसडीएम व बीडीओ को भी निर्देश दिये गये कि विशेष प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों का फैमिली आईडी बनवाया जाय ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई.डी. लोगों के ल...