गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- - महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम रविवार को भी विभिन्न खेलों के खिलाड़ी सुबह के समय अभ्यास कर सकेंगे - सुबह के समय प्रशिक्षण की सुविधा होने से खिलाड़ी पर्याप्त समय दे सकेंगे,250 से अधिक खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा गाजियाबाद, अमन वत्स। शहर के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम अब रविवार को भी सुबह के समय खुला रहेगा। सुबह के समय सरकारी स्टेडियम में प्रशिक्षण की सुविधा होने से उन खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, जो सप्ताह के अन्य दिनों में समय के चलते अभ्यास पूरा नहीं कर पाते थे। जनपद के सरकारी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, बॉक्सिंग, नेटबॉल, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों के करीब 250 से अधिक खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। इनमें से कई खिलाड़ी स्कूल औ...