लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) की ओर से शुक्रवार को यूपी सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव के सेकंड एडिशन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर 'उत्तर प्रदेश को डीकार्बनाइज करना: शून्य और हरित निर्मित पर्यावरण को बढ़ावा देना' विषय पर चर्चा हुई। प्रदेश को कार्बन मुक्त और हरित बनाने पर जोर दिया गया। विशेषज्ञों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पानी का संचयन करने का सुझाव दिया। चर्चा में अलग-अलग इंडस्ट्री के नेतृत्वकर्ता और सरकारी नीतियां बनाने वाले शामिल हुए। डीकार्बनाइजिंग उत्तर प्रदेश: पॉलिसी एंड रिगुलेटरी पाथवेज और डीकार्बनाइजिंग कंस्ट्रक्शन: द रोल ऑफ इमर्जिंग ग्रीन टेक्नोलॉजीज़ जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन भी हुआ। एएमए हर्बल के को-फाउंडर और सीईओ व संयोजक, सीआईआई एमएसएमई पैनल य...