भभुआ, मई 17 -- दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कई विभागों के अफसरों को दिए निर्देश जिला जज के निर्देश पर सचिव की अध्यक्षता में अफसरों के साथ हुई बैठक भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने प्रकोष्ठ में शनिवार को बैठक की, जिसमें अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाना, अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों तक पहुंचना और आवश्यक दस्तावेज की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन) अतुल कुमारी, ...