जहानाबाद, जून 11 -- बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं जल-जीवन-हरियाली योजना की समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में डीएम अलंकृता पांडेय ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी, अभियंता एवं फील्ड स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए। डीएम ने योजना का लाभ अधिकतम योग्य छात्रों तक पहुंचे, इसके लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के माध्यम से इनरोलमेंट की प्रक्रिया को सश...