छपरा, नवम्बर 29 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार ने की। इस दौरान डीईओ निशांत किरण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, साक्षरता संभाग के राहुल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निदेशक ने आगामी दिसंबर में प्रस्तावित बुनियादी साक्षरता परीक्षा के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक असाक्षरों को परीक्षा में जोड़ा जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सिर्फ परीक्षा नहीं, बल्कि शिक्षा के विस्तार और समाज को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।इसके अलावा लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्रों को समय पर जमा करने का निर्देश द...