छपरा, सितम्बर 20 -- सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर एडिशनल एसपी ने की समीक्षा बैठक छपरा, हमारे संवाददाता। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर शनिवार को एडिशनल एसपी रामकुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। अपने-अपने थाना क्षेत्र से अधिक से अधिक अपराधियों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने का थानेदारों को टास्क सौंपा गया। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से पुलिस महकमें में सक्रियता बढ़ गयी है। सदर अनुमंडल में करीब 500 से अधिक लोगों का गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज किया गया है। अपरा थानाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए गुंडा रजिस्टर की नियमित समीक्षा, धारा 107 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्रवाई और क्राइम कंट्रोल एक्ट सीसीए का प्रस्ताव तैयार करने का भी आदेश से दिया गया...