पाकुड़, अक्टूबर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एपीओ एवं बीपीओ के साथ बैठक कर आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की तैयारी को लेकर जिले में पहले से ही एक सिस्टमेटिक कार्य योजना के तहत काम शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक विद्यालय अपने विद्यार्थियों की मॉनिटरिंग अभी से सख्ती से शुरू कर दे, तो शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाना बिल्कुल संभव है। उन्होंने सभी विद्यालयों को अधिक समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि परख बुकलेट इस वर्ष भी उपयोगी रहेगी। क्योंकि सिलेबस में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि ...