लखनऊ, फरवरी 21 -- डायपर बच्चों को बीमार बना रहा है। सबसे ज्यादा बच्चे त्वचा संबंधी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल समेत दूसरे अस्पतालों में हर महीने 100 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। त्वचा व बाल रोग विभाग में बच्चे इलाज करा रहे हैं। केजीएमयू बाल रोग विभाग की डॉ. शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि छह से आठ घंटे लगातार डायपर पहनाना नुकसानदेह है। दो से पांच साल तक के बच्चों में त्वचा संबंधी समस्या पनप रही है। डायपर में शिशु यूरीन करता है। जिससे त्वचा पर नमी बनी रहती है। नतीजतन त्वचा पर चक्कते पड़ जाते हैं। दाद, खाज, खुजली समेत दूसरी समस्या देखने को मिल रही है। बच्चे को गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण हो रहा है। जिससे बच्चे बुखार की चपेट में भी आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि शिशु को हर वक्त डायपर पहना कर रखने से उसे नेचु...