अंबेडकर नगर, अप्रैल 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। 10 मई को जनपद न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, पांचों तहसीलों, उपभोक्ता फोरम आयोग व अन्य विभागों में आयोजित होने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठकों का दौर जारी है। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राम सुलीन सिंह ने मीटिंग हाल में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता तभी सार्थक होगी जब अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। जुर्म संस्वीकृत एवं सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करने के लिए अधिक से अधिक वादों को लोक अदालत के लिए संदर्भित करने के साथ ही वादकारियों को भेजी जाने वाली नोटिस की तामीला के लिए मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए जिससे आयोजन से लोग लाभान्वित हो सकें। बैठक मे...