महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई। डीएम ने विद्यालयों में विद्यार्थियों से मानक से अधिक शुल्क लेने तथा मनमाने तरीके से पुस्तकों को क्रय करने के लिए अभिभावकों को बाध्य किए जाने की शिकायतों की रोकथाम का निर्देश दिया। कहा कि पूर्व निर्धारित 6 बिन्दुओं पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों का निरीक्षण कर शुल्क व पाठ्य पुस्तक संबंधी समस्याओं का समाधान डीआईओएस व बीएसए करें। ब्लॉक स्तर पर गठित जांच टीमों द्वारा जिन विद्यालयों में प्रथम दृष्टया अमान्य प्रकाशन की पुस्तकों का संचालन होते हुए पाया गया, उनमें 20 मई तक आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दें कि विद्यालयों में विभिन्न बोर्डों द्वारा मान्य प्रकाशन की पुस्तकों का...