नोएडा, अप्रैल 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के कुछ प्रदूषण जांच में अधिक शुल्क लेने की शिकायतों की परिवहन विभाग जांच करेगा। इस हफ्ते यह जांच अभियान शुरू होगा। लोगों की शिकायत है कि प्रदूषण जांच केंद्र प्रमाण पत्र प्रिंट करने के नाम पर अधिक शुल्क ले रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सौ से अधिक प्रदूषण जांच केंद्र हैं। इनमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी गाड़ियों की प्रदूषण जांच की जाती है। इनमें वाहन की प्रदूषण जांच के लिए शुल्क निर्धारित है। इसमें दोपहिया वाहन (पेट्रोल) के लिए 65 रुपये, तीन पहिया वाहन (पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी) की जांच के लिए 85 रुपये, चार पहिया वाहन (पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी) में 85 रुपये और डीजल वाहन की जांच के लिए 115 रुपये शुल्क निर्धारित है। कुछ प्रदूषण जांच केंद्रों में लोगों की शिकायत है कि अतिरिक्त शुल्क लिया जा रह...